हमारे बारे में

उत्तराखण्ड पत्रकारिता जगत में उस्मान ख़ान एक जाना पहचाना नाम है। कई वर्षो से श्री उस्मान ख़ान साप्ताहिक समाचार पत्र यूनिक टाईम्स में अपनी धार दार लेखनी के ज़रिये जन समस्याओं को उठाते आये हैं। इन्फारमेशन टैक्नालिजी के इस दौर में त्वरित समाचार जन जन तक पहुंचाने के लियें श्री उस्मान खान ने न्यूज पोर्टल दि यनिक टाईम्स का शुरूआत की तथा अपने पाठकों को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओ को हम दमदार मज़बूती के साथ उठायेंगे और आपको कभी अकेला नही छोडेंगे। हमारा प्रयास एक निर्भीक, अपराध मुक्त भारत बनाना है।
उस्मान खान
9412057778