उत्तराखण्डराष्ट्रीय

लक्खीबाग चौकी प्रभारी आशीष कुमार को पदभार संभालते ही मिली बड़ी सफलता

देहरादून I थाना नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्खीबाग क्षेत्र में जहां अपराधियों की धरपकड़ के लिए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष कुमार लगातार सघन अभियान चलाए हुए हैं, वहीं उन्होंने नशे के खिलाफ भी अपनी मुहिम को जारी रखा हुआ है I इसी श्रृंखला में उनको एक बड़ी सफलता तब मिली जब क्षेत्र से एक नशा महिला तस्कर को 8 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ धर दबोचा गया I
पुलिस चौकी का पदभार संभालने के बाद मिली बड़ी कामयाबी से जहां अपराधियों पर शिकंजा कसे जाने की शुरुआत उप निरीक्षक चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने प्रारंभ कर दी है, वही जनता में भी चौकी प्रभारी द्वारा अपराधियों पर कसे जा रहे शिकंजे को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है I लक्खीबाग पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं निर्देशों के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लक्खीबाग चौकी क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशन से मद्रासी कालोनी जाने वाले रास्ते पर स्थित एक खण्डहर नुमा स्थान से महिला नशा तस्कर श्रीमती प्रेमी पत्नी स्व0 राजू को 26.17 ग्राम स्मैक व मादक पदार्थ अवैध स्मैक बिक्री से प्राप्त 58 हज़ार रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया और अभियुक्ता के खिलाफ कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। चौकी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार की गई 62 वर्षीय महिला तस्कर श्रीमती प्रेमी त्यागी रोड मद्रासी कालोनी, रेस्ट कैम्प की रहने वाली है I जिसके पास से 26.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई I उसके पास से 58 हजार180 रुपए नकद के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू,एक की-पैड मोबाइल भी बरामद किया गया है I उन्होंने बताया कि यह नशा महिला तस्कर एक शातिर नशा तस्कर है I उसके बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है I महिला तस्कर को धर दबोचने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी, कोतवाली नगर, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनमोहन सिंह, आशीष कुमार(चौकी प्रभारी लक्खीबाग), के अलावा महिला उप निरीक्षक नीमा खगोती, कांस्टेबल महेश पुरी व संदीप कुमार भी शामिल रहे I चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा ही अपराधियों की धर पकड़ करने एवं नशाखोरी को समाप्त करने के लिए मुख्य रूप से रहा है और इस दिशा में वे निरंतर अपना मिशन अभियान चलाते आ रहे हैं I अब तक कई नशा तस्करों तथा अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है I उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा I उनका यह भी कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार क्षेत्र में अपराध की रोकथाम हेतु तथा नशाखोरों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जा रही है और न ही बरती जाएगी I उनका यह भी कहना है कि अपराधियों पर हर समय नजर रखी जा रही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *