राष्ट्रीय

क्षेत्र के जन-जन तक पहुंचाए जाएं जीएसटी बचत के लाभः सिंधिया

नई दिल्ली/गुना/अशोकनगर/शिवपुरी। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मंगलवार को नई दिल्ली से गुना संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर, शिवपुरी क्षेत्रों के विधायकों, जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ एक अहम वर्चुअल बैठक की। बैठक में 22 से 29 सितंबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा एवं जीएसटी बचत उत्सव के लाभ को क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचाने की योजनाओं एवं क्रियान्वयन की नीतियों पर चर्चा हुई। सिंधिया ने नवरात्रि के पहले दिन देश को मिली जीएसटी दरों में सुधार की सौगात को गुना क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने के लिए योजनाओं पर गहन विमर्श किया। इन लाभों की जानकारी जनता तक पहुंचाने और स्वदेशी सामान खरीदने के लिए जागरुकता फैलाने के लिए अपील की । केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा हर कार्यकर्ता के लिए सेवा, समाज कल्याण और जनजागरण का अवसर है। उन्होंने जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि प्रतिदिन के कार्यक्रम की विस्तृत योजना बनाई जाए, जिसमें कार्यकर्ताओं की टोली बने और हर टोली का नेतृत्व एक वरिष्ठ कार्यकर्ता करे। ये टीमें विधानसभा, ब्लॉक, तहसील, पंचायत और गाँव-गाँव के हर वार्ड तक जाकर कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। मंत्री ने यह भी कहा कि हर टोली अपने कार्यों की रिपोर्ट और फोटो नियमित रूप से साझा करे, ताकि सेवा पखवाड़ा को संगठित व परिणामकारी बनाया जा सके। बैठक में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण, जनकल्याण योजनाओं का प्रचार-प्रसार, सामाजिक सेवा और जनजागरूकता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े सेवा कार्यों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं, जिनमें ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर आदि टेस्ट किए जाएं। इसके साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन हो तथा हर शिविर में दिव्यांगजन को व्हीलचेयर और सहायक उपकरण मुहैया कराए जाएं। सिंधिया ने सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों की सफाई किए जाने तथा प्लास्टिक मुक्त अभियान को जन-जन तक पहुँचाने की योजना बनाई गई। इसी तरह, वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले स्तर पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण करने की अपील की। बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन और उपलब्धियों पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इनमें चित्र प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, संगोष्ठी और एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर चर्चा शामिल होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *